Posts

Showing posts from 2025

The emotion of feeding

Food nourishes. For the unborn child the  world of food is introduced by the mother. Yes, in the womb itself. I remember my son kicking me inside during  second quarter of pregnancy, specially when I ate pakodas. I commonly thought that my  dear child would be a real foodie. Before seeing the light of the big wide world , I presumed his food choices. I even thought of nicknaming him "Pakoda". In my experience, I have encountered numerous instances when stray animals have been loveingly and affectionately fed by passersby. The feeders are high on emotions keeping to the fact that they are nurturing innocent, young,speechless animals who cannot speak for themselves. The animal feeders casually ignore the status of  animals as "animals", who can bark,bite, kick, push and what not. The river of emotions while feeding is more swift when they nurture the new borns. About the poor and hungry humans the feeding process takes many dimensions. Though ...

मेरी बात- दोस्ती की

  छुटपन की दोस्ती भी क्या थी। खेल कूद ही  परम सत्य लगता था। दोस्ती में स्नेह और हमेशा साथ साथ रहने का  मन करता। ऐसा सभी बच्चों को महसूस होता। मुझे  भी अपनी पड़ोस की सहेलियों के साथ घर घर खेलना  बख़ूबी याद है। जब खाना खाने के लिए मम्मी बुलाती, तो मन में आता कि सहेलियों के साथ ही खाना क्यु नहीं खा सकती? कई बार खेल खेल में बात बात में बात निकल जाती। यही कि हम अगली छुट्टियों में dance का prog रखते हैं। कोई कहता कि मुझे किताब पढ़ना  अच्छा लगता है, कैसा हो कि हम सब मिलकर कोई library चलें। जब लंबी छुट्टियाँ मिलती तब तो सुबह से शाम तक के back to back कई प्रकार  की  मौज मस्ती  की बातें, खेल, भागा दौड़ी चलती रहती। ऐसा दोस्ताना उस समय कई जन्मों का साथ से कम नहीं लगता था। तू तड़ाक करना, धक्का-मुक्की, जीभ चीड़ाना और ऐसी अन्य चीजें दोस्ती की catagory में हमेशा से रही हैं।   हमारे बचपन में गाली गलोच की भाषा आम  नहीं थी। जैसे जैसे  उम्र बढ़ी दोस्त बदले। कुछ आए, कुछ गए। कुछ पता ही नहीं चला कि ये कैसे हुआ। मेल मिलाप का तरीका भी कुछ कुछ बद...

Blinkit का कमाल

  आधुनिक दुनिया की तेज रफ्तार से कोइ नहीं बच सका है।  इतनी जल्दी तो उम्र भी  उछाल नहीं लेती, जितनी  जल्दी कोई नया हैरान कर देने वाला यंत्र या साधन पेश हो जाता है। साधन और सुविधाओं का तो यह  आलम  है कि कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा काम हो रहा है। कुछ ही मिनटों में घर बैठे मनचाहा सामान मिल जाना,जादू सा लगता है। Delivery Apps की बात कर रही हूँ । एक लम्बी सी सूचि तैयार कर, टकाटक करो पैसे जमा। कुछ दिन पहले मुझे एक नामी Delivery App, Blinkit Store को देखने  का मौका मिला। तकनीक का कमाल देख मैं तो दंग रह गई। हर तरफ विभिन्न प्रकार की चीजें जमी जमाई लम्बी कतार में नजर आईं। सैकड़ों तरह के सामान और पचासों कर्मचारी। सभी इतने व्यस्त थे कि बैठने का कोइ प्रश्न नहीं। वैसे बैठने की कोई जगह भी नहीं थी। हर कर्मचारी किसी ताजा Computer game के भागते दौड़ते प्यादों  के समान लग रहा था। समय के विरूद्ध एक दौड़ जैसे। सच है कि पैसे कमाने के लिए दुनिया की सबसे लम्बी दौड़ भी लगानी पड़ सकती है। Blinkit में तो सभी कर्मचारी दिन रात GPS जैसा किरदार निभाने हैं। ऑर्डर म...

Tips and tables

  The books that I read in my college and school days offered knowledge. We could dive deep into the subject of matter. No shortcuts ever. Even the maths and physics calculations, formulations were too long yet they followed systematic routes. Nowadays while trying to acquire an ocean of information through internet, we face the tiny streams of shortcuts. The easy, quick pointers, tempting words and pictures, glamorous tips and magical formulas that are addictive. Good old books have lost their legitimate space. Making genuine efforts to revive the time that our books deserve is the call for the day. Let the knowledge seep in slowly and steadily through the folds of paper that smell like earth.