मेरा Hero

 जब मुश्किलों को पार कर जाए,

तब मिले सुकून उसको।

काम जब वो सबके आये,

प्यार भी मिले सबका उसको।

साथ मिलाकर चलता सबको,

न कोई होता तेरा-मेरा, इसका-उसका।

वफादारी में  कभी पीछे न हटना उसको,

जीत लेना है दिल सभी का उसको।

गुणों की है वो खान,

व्यव्हार की नम्रता,आदर-सत्कार भी है एक बाण।

जिस पर मुग्ध हो जाते हम सब,

वचन निभाना  उससे सीखा।

वैर मिटाना  भी है सीखा,

हो कोई दोस्त या कोई गैर।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

A TRIBUTE TO A SMART GRANNY

FAMILY

शब्द बेमिसाल